NationalWest Bengal

बांग्लादेश जा रहे 13 को बीएसएफ ने पकड़ा

6 महिला 2 बच्चे और 5 पुरुष शामिल
बांग्लादेश जा रहे 13 को बीएसएफ ने पकड़ा

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता, कोलकाता:

पश्चिम बंगाल उत्तर24 परगना के बाग़दा थाना इलाके में स्थित भारत और बांग्लादेश सीमा के पास चोरी छिपे भारत से बांग्लादेश घुसपैठ करने के दौरान भारतीय सीमा सुरक्षा बलों के जवानों ने 13 को दबोच लिया है और बाग़दा थाने को सौंप दिया है ।

BSF के 107 नंबर बटालियन की अगर माने तो 6 महिलाओं 2 बच्चों और 4 पुरुषों को भारत से बांग्लादेश में अवैध तरीके से घुसपैठ करने के दौरान पकड़ा है पकड़े गए लोग BSF के नजरों में धूल झोंकर भारत से बांग्लादेश में घुसपैठ करने के फिराक में थे तभी सीमा सुरक्षा बलों की नजर उनकी गतिविधियों पर पड़ गई और उन्होंने उन्हें अपने हिरासत में ले लिया पूछताछ के दौरान ये पता चला के वो भारत से बांग्लादेश जाना चाहते थे फिलहाल पकड़े गए लोगों से बाग़दा पुलिस पूछताछ कर रही है

Leave a Reply