ASANSOLNews

आसनसोल(ASANSOL) में विसर्जन के दौरान डूबने से मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल : विश्वकर्मा पूजा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई यह घटना आसनसोल (ASANSOL) दक्षिण थाना क्षेत्र के दिलदार नगर इलाके की है जिसके बाद से इलाके में शोक का माहौल है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रेन्गनियापाड़ा के निकट स्थित तालाब में गुरुवार की शाम कुछ युवक भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जित करने गए थे। उसी दौरान स्थानीय श्यामल राउत तालाब में डूब गया । स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शुक्रवार को उसके शव का पोस्टमार्टम आसनसोल जिला अस्पताल में कराया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह पाइप में का कार्य करता था । उसके दो बच्चे भी है । वह किराए के मकान में रहता था । घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।

Leave a Reply