ASANSOL

सरकारी कामकाज में हिन्दी को दें बढ़ावा

राजभाषा कार्यान्‍वयन समि‍ति‍’ की बैठक आयोजि‍त

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल ः पूर्व रेलवे (RAILWAY) के आसनसोल (ASANSOL) मंडल में आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के नवीन सभकक्ष में ‘मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समि‍ति‍’ की बैठक आयोजि‍त हुई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक(DRM) सुमि‍त सरकार, अपर मंडल रेल प्रबंधक मुकेश कुमार मीना और आगत अधि‍कारि‍यों का स्‍वागत करते हुए राजभाषा अधि‍कारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने अपने स्‍वागत अभि‍भाषण में कहा कि‍ यह बैठक मंडल में हुए राजभाषा वि‍षयक कार्यों और क्रि‍यान्‍वयन की समीक्षा के लि‍ए प्रत्‍येक ति‍माही में आयोजि‍त होती है। हर्ष का वि‍षय है कि‍ इस बार यह बैठक ‘राजभाषा पखवाड़ा-2020’ के पंचम चरण के रूप में आयोजि‍त हो रही है।

अध्‍यक्षता करते हुए डीारएम सुमि‍त सरकार ,
एडीारएएम मुकेश कुमार मीना

 मंडल रेल प्रबंधक,  सुमि‍त सरकार ने अधि‍कारि‍यों से आह्वान कि‍या कि‍ आप लोग अपने स्‍तर पर भी सरकारी कामकाज में हिंदी का बढ़ावा देने का प्रयास करें। इससे आपके कार्मिकों को भी प्रेरणा मि‍लेगी। उन्‍होंने यह भी आह्वान कि‍या कि‍ हिंदी प्रशि‍क्षण के लक्ष्‍य को पूरा करने में राजभाषा वि‍भाग को वांछि‍त सहयोग करें।

अधि‍कारि‍यों की प्राथमि‍क और महत्‍वपूर्ण भूमि‍का है – चंद्र मोहन मिश्रा

अपर मुख्‍य राजभाषा अधि‍कारी-सह-वरि‍ष्‍ठ मंडल सुरक्षा आयुक्‍त चंद्र मोहन मि‍श्र  ने कहा कि‍ राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार के लि‍ए नि‍र्धारि‍त नीति‍यों के कार्यान्‍वयन में आप अधि‍कारि‍यों की प्राथमि‍क और महत्‍वपूर्ण भूमि‍का है। आप लोगों के सहयोग और सहभागि‍ता से ही हमलोग अपने मंडल को राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में भी उत्‍कृष्‍ट पहचान दि‍लाने में कामयाब हो सकेंगे।   

अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री एम.के. मीना ने भी अधि‍कारि‍यों से अनुरोध कि‍या वे राजभाषा के रूप में हिंदी को अपने सरकारी-तंत्र में प्रति‍ष्‍ठा दि‍लाएं।

इसके उपरांत मानक कार्य-सूची के अनुसार बैठक में मदवार चर्चा हुई।  

इसके उपरांत, राजभाषा पखवाड़ा-2020 के एक मुख्‍य आकर्षण के तौर पर अधि‍कारीगण के लि‍ए ‘राजभाषा प्रश्‍नोत्तरी प्रति‍योगि‍ता’ का शुभारंभ राजभाषा अधि‍कारी, डॉ. मधुसूदन दत्त द्वारा हुआ। इसके अंतर्गत राजभाषा नीति‍, सामान्‍य ज्ञान और रेल-संगठन से जुड़े रोचक और ज्ञानवर्द्धक प्रश्‍न पूछे गये। अधि‍कारि‍यों ने राजभाषा वि‍भाग के इस आयोजन की भरपूर सराहना की और अपील की कि‍ इस तरह के प्रेरक कार्यक्रम बीच-बीच आयोजि‍त होते रहना चाहि‍ए।   

पूरे कार्यक्रम का सुरुचि‍पूर्ण मंच-संचालन डॉ. मधुसूदन दत्त/राजभाषा अधि‍कारी ने कि‍या।  अपर मुख्‍य राजभाषा अधि‍कारी चंद्र मोहन मि‍श्र के धन्‍यवाद ज्ञापन के साथ उद्घाटन समारोह संपन्‍न हुआ।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजभाषा वि‍भाग के अनुवादकों दि‍लीप कुमार पासवान, बी.बी.पांडेय, संजय राउत, पुरुषोत्तम कुमार गुप्‍ता का सराहनीय सहयोग रहा ।

News Editor

Mr. Chandan | Senior News Editor Profile Mr. Chandan is a highly respected and seasoned Senior News Editor who brings over two decades (20+ years) of distinguished experience in the print media industry to the Bengal Mirror team. His extensive expertise is instrumental in upholding our commitment to quality, accuracy, and the #ThinkPositive journalistic standard.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *