PANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

खोट्टाडीह में महिलाओं में बांटी 1500 साड़ियां

ब्लाक एवं जिला पदाधिकारियों का सम्मान समारोह

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया:जामुडिया विधनसभा क्षेत्र अंतर्गत खोट्टाडीह गांव कमिटी की ओर से महालया एवं विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर वस्त्र वितरण एवं तृणमूल कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों के स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।वही इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं के बीच लगभग 1500 साड़ियों का वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य सह जाामुडिय विधानसभा को-आर्डिनेटर अभिजीत घटक,नव निर्वाचित जामुरिया ब्लॉक -2 के अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य,आसनसोल साउथ 1 ब्लॉक अध्यक्ष गुरूदास चटर्जी,जामुड़िया ब्लॉक 1 के अध्यक्ष साधन राय,टीएमसी जिला संयोजक सह केकेएससी महासचिव हरेराम सिंह एवं टीएमसी पांडवेशर ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती,एरिया सर्किल इंस्पेक्टर देव ज्योति साहा इत्यादि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

ब्लाक एवं जिला पदाधिकारियों का सम्मान समारोह

इस कार्यक्रम में वस्त्र वितरण के अलावा सभी नव निर्वाचित टीएमसी के पदाधिकारियों एवं स्थानीय छात्रों जिन्होंने इस वर्ष अव्वल प्रदर्शन किया है उन सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानीत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक युवा तृणमूल कांग्रेस नेता असित मंडल ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से महालया के अवसर पर जरूरतमंद महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण किया जाता है।वहीं प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी इलाके के तमाम गरीब माताओं के बीच नए वस्त्रों का वितरण किया है, ताकि ये सभी भी नए वस्त्रों को पहन कर पूजा मना पाए एवं यह कार्य सभी ग्रामीणों के प्रयास से संभव हुआ है।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित तमाम लोगों ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply