तृणमूल ने घेरा कुल्टी थाना
युवती को शादी का प्रलोभन देकर बनाया मां


बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर: कुल्टी के विभिन्न इलाके में महिलाओं पर अत्याचार होने पर तृणमूल कॉग्रेस किसी को भी नही छोड़ेगी चाहे पुलिस के विरूद्ध आंदोलन क्यो नही करना पड़े उक्त बाते कुल्टी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष बिमान आचार्य ने कहीं। कुल्टी में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कहा कि लक्ष्मणपुर के रहने वाला गोबिंद बाउरी ने उसी गाँव की एक युवती को शादी का लालच देकर बिगत एक वर्ष से शरीरिक संबंध बनाया। जिससे जुलाई 2020 में एक बच्ची पैदा हुई । पीड़िता के पिता ने इस संबंध में कुल्टी थाना में 15 अप्रैल 2020 को लिखित शिकायत दी । लेकिन पुलिस द्वरा किसी प्रकार की आरोपियों पर कार्रवाई नही की गयी।


युवा तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव विश्वजीत चटर्जी ने अपने समर्थकों और पीड़िता को साथ लेकर कुल्टी थाना का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन दिया जिसमें लिखा गया है जिसमे पीड़ित के पिता ने इस सम्बंध में कुल्टी थाना में लिखित शिकायत करने पर केश रजिस्टर किया था। जिसका नम्बर कुल्टी पीएस 156 / 2020 है ज्ञापन में लिखा गया है 9 अगस्त 2020 को उक्त अपराधी और उनके परिवार के लोगो ने रात्रि में मेरे घर आकर मामला उठाने का धमकी देकर मेरे मकान का ऊपर पथराव किया।
युवा नेता श्री चटर्जी ने कहा कि अपराधी खुले रूप से घूम रहे है और पुलिस आँख बंद करके रखी है यदि 15 दिनों के अंदर आरोपियों को कुल्टी पुलिस गिरफ्तार नही करती है तो धरना प्रदर्शन सड़क जाम जैसे कई कार्यक्रम किया जाएगा जिसकी जिमेदारी कुल्टी पुलिस के ऊपर है । इस अवसर पर पीड़िता ,पीड़िता के पिता के अलावे , बचु राय,पार्षद राजा चटर्जी ,टिंकू खान ,के अलावे भारी संख्या में महिला एवं पुरुष तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे ।