मंत्री मलय घटक ने रचा इतिहास
आसनसोल के दिवंगत पत्रकार संजीव सिन्हा की पत्नी को दी नौकरी


बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में पहली बार किसी पत्रकार की मौत के बाद उनके पत्नी को बंगाल सरकार ने नौकरी दी है। इस अनहोनी को होनी करके दिखाया है राज्य के श्रम, विधि व कानून मंत्री मलय घटक ने, और वह शिल्पांचल में पत्रकारों के लिए मसीहा बन गए है। मालूम हो कि जैसे ही उन्हें राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार संजीव सिन्हा के आकस्मिक मौत के बारे में उन्हें जानकारी मिली उन्होंने तत्काल उनके परिवार वालों को बुलवाया और कहा कि उन्हें जो भी मदद चाहिए उसके लिए वे हमेशा तैयार है।

इसके बाद मंत्री मलय घटक ने दिवंगत संजीव सिन्हा की पत्नी को नौकरी के बारे में पूछा और उनकी पत्नी ने नौकरी के लिए तैयार हो गई। जिसके बाद मंत्री मलय घटक ने तत्काल दिवंगत संजीव सिन्हा की पत्नी अंजू सिन्हा को बंगाल सरकार के विधि व कानून विभाग में नौकरी दे दी। शनिवार को दिवगंत संजीव सिन्हा की पत्नी के हाथों मंत्री मलय घटक ने जॉइनिंग लेटर दिया गया।
मंत्री ने कहा कि दिवंगत संजीव सिन्हा निष्पक्ष, निडर और स्वच्छ पत्रकारिता करते थे। उन्होंने हमेशा सच के साथ खड़े रहे। उनके न होने का दुःख हमे है। हमारी सरकार ने उनके इस दुःख को कुछ कम करने के लिए उनके पत्नी को नौकरी दी है। दिवंगत संजीव सिन्हा की पत्नी अंजू सिन्हा ने कहा कि उन्हें यह सब कुछ आश्चर्य लग रहा है कि सब कुछ इतना जल्दी कैसे हो गया।
उन्होंने मंत्री को धन्यबाद देते हुए कहा कि देश मे ऐसे मंत्री और होते तो गरीबों की गरीबी देश से समाप्त हो जाती। शिल्पांचल के सभी पत्रकारों ने मंत्री द्वारा किये गए इस कार्य की सराहना किया है। पत्रकारों का कहना है कि मंत्री मलय घटक पत्रकारों के लिए मसीहा बन गए है।