ASANSOLNewsPolitics

गुलाम सरवर के पर कतरने की तैयारी

आज टीएमसी में शामिल होंगे शकील
गुलाम के पर कतरने की तैयारी
मंत्री के साथ गुफ्तगू करते शकील अहमद(फाइल फोटो)

बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। रेलपार अंचल में चुनाव से पहले मंत्री मलय घटक अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश में लगे हुए है। जिला टीएमसी महासचिव सह टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के जिला चेयरमैन गुलाम सरवर के पर कतरने की तैयारी कर ली गयी है। उनके वार्ड में वाममोर्चा के नेता रहे शकील अहमद को टीएमसी में शामिल कराया जा रहा है। आज आसनसोल में शकील अहमद टीएमसी में शामिल होंगे। 

गौरतलब है कि 2009 के नगरनिगम चुनाव में शकील अहमद लगातार 15 वर्ष तक पार्षद थे पहली बार वह 1994 में चुनाव जीते निर्दलीय के रूप में और बोरो चेयरमैन बने थे उसके बाद 1999 और 2004 में वह चुनाव जीतकर तत्कालीन बोर्ड में मेयर परिषद सदस्य भी बने थे । वहीं 2009 में फारवर्ड ब्लाक ने उन्हें टिकट नहीं दिया था उनकी जगह सोना मास्टर का टिकट दिया गया था तो शकील अहमद ने गुलाम सरवर का ही समर्थन किया था। इसके बाद गुलाम सरवर भारी मतों से जीतकर पहली बार पार्षद बने थे बाद में सोना मास्टर गुलाम सरवर के ही साथ आ गए। रेलपार में इन दिनों टीएमसी की गुटबाजी बढ़ती जा रही है। पार्षदों और मंत्री के बीच खाई कम होने के बजाय गहरी होती जा रही है। पार्षदों की मियाद अब महीने भर भी नहीं बची है। इसलिए अब तक बैकफुट पर रहे मंत्री फ्रंटफुट पर खेलने की तैयारी में भिड़ गये है। लेकिन इसका असर क्या होगा यह तो 2021 में ही पता चल पायेगा। 

Leave a Reply