प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शिल्पांचल में सेवा सप्ताह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वां जन्मदिन पर बीजेपी द्वारा सेवा सप्ताह का अंतिम दिन पालन किया गया
बंगाल मिरर, ओमी, अंडाल-बीजेपी जिला कमेटी की ओर से 14 सितंबर से 20 सितंबर तक प्रधानमंत्री के 70 वा जन्मदिन को अनुसरण करते हुए सेवा सप्ताह मनाया गया आज अंतिम दिन रहा जिस कारण बीजेपी जिला कमेटी की ओर से खंद्रा वृद्धा आश्रम में वृद्ध महिला एवं पुरुषों को फल एवं मिठाई वितरण कर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को गौरवान्वित करते हुए याद किया इस मौके पर उपस्थित रहे जिला कमेटी जीएस छोटन चक्रवर्ती जिला कमेटी सदस्य एवं मंडल दो आब्जर्वर विजय गुप्ता पार्टी पूर्ण कालीन सदस्य प्रसून भट्टाचार्य सचिव रामानंद पाठक आदि प्रमुख जबकि शनिवार को अंडाल मोड़ में सफाई अभियान भी चलाया गया था अंडाल मोड़ के फुटपाथ का सफाई किया गया।




आज उधर रानीगंज विधानसभा मंडल दो जीएस बंटी सिंह के नेतृत्व में सेंट्रल काजोड़ा कोलियरी क्षेत्र में एक दर्जनों वृक्ष लगाए गया

जबकि उधर रानीगंज मंडल 4 की सहयोग से रविवार को अंडाल थाना रोड स्थित काली मंदिर प्रांगण में कोरोना से बचाव के लिये लोगों को युमिनिटी पावर को पढ़ाने हेतु अर्सनेकम अल्बम 30 नामक दबाई का वितरण किया गया गया, लगभग 720 लोगों में वितरण किया गया इस मौके पर उपश्थित रहे रानीगंज मोंडल 4 के अध्यक्ष सोमनाथ मोदी,महासचिव सोनू यादव,युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित कुमार शाव,अंडाल के डॉक्टर एन के नायक,इंद्रजीत नायक , प्रभात कुमार राय तथा अन्य सदस्य गण मौजूद रहे, इस संबंध में रानीगंज मंडल 4 के अध्यक्ष सोमनाथ मोदी एवं मंडल दो के आब्जर्वर विजय गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वीं जन्म दिन पर सेवा सप्ताह मना रहे हैं जिसका रविवार को अंतिम दिन रहा अंतिम दिन 720 लोगों के बीच कोरोना से बचाव के लिए यह अर्सेनेकम अल्बम 30 नामक दबाई दी साथ में साथ आश्रम में पहुंच वृद्ध लोगों को फल एवं मिठाई बांटा गया गई इसके अलावे 14 सितंबर से 20 सितंबर तक लगातार विभिन्न प्रकार की समाजिक मूलक कार्य सभी मंडल में किया गया था।