NationalNews

मुर्शिदाबाद से पकड़े गए आतंकी के घर मिली सुरंग

सुरंग से भरी मात्रा में विस्फोटक बरामद
मुर्शिदाबाद से पकड़े गए आतंकी के घर मिली सुरंग

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद सहित केरल के एर्नाकुलम में केंद्रीय जांच एजेंसी NIA द्वारा की गई छापेमारी में एक तरफ जहां मुर्शिदाबाद से अलकायदा के 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं दूसरी ओर केरल के एर्नाकुलम से NIA की टीम ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था । सूत्रों की माने तो मुर्शिदाबाद के रहने वाले अबु सुफियान के घर आज तलाशी के दौरान एक सुरंग मिलने की खबर बताई जा रही है।

बताया यह भी जा रहा है के उस सुरंग से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है। इसके साथ ही अबु सुफियान के मोबाईल फोन की भी जांच चल रही है। उसने कब-कब और किसके-किसके साथ बातें की थी और कौन हैं वो लोग साथ ही मिर्शिदबाद के दोमकल से पकड़े गए आतंकी 22 वर्सिय नज्मस शाकिब के फोन से भी जम्मू काश्मीर में बातें हुईं हैं जिसका इतिहास भी NIA की टीम पूरी तरह खंगाल रही है और ये पता लगाने का प्रयास कर रही है के आतंकी नज्मस शाकिब काश्मीर में जिन-जिन लोगों से बातें किया करता था आखिर वो लोग हैं तो हैं कौन?

बीजेपी ने ममता सरकार पर आतंकियों के खिलाफ करवाई ना करने का आरोप लगाया
मुर्शिदाबाद से पकड़े गए आतंकी के घर मिली सुरंग

केंद्रीय जांच एजेंसी NIA द्वारा की गई छापेमारी के दौरान मुर्शिदाबाद से आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े 6 आतंकियों की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने जताई गहरी चिन्ता कहा पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के सीमावर्ती छेत्र अब आतंकी संगठनों का बनता जा रहा है

अड्डा जल्द से जल्द इन आतंकी संगठनों को पकड़ा जाए और उनपर गंभीरता करवाई की जाए नही तो ये हमारे राज्य ही नही पूरे देश के लिए एक बड़ा खतरा बनकर सामने आ सकते हैं वहीं राहुल सिन्हा ने NIA की टीम की सफलता पर उनको बधाई देते हुवे पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुवे ये कहा के राज्य के सीमावर्ती छेत्रों में तेजी से बढ़ रही आतंकी संगठनों की गतिविधियों के मामले पर ममता बैनर्जी की सरकार खामोश है वो कुछ नही कर रही हैं हम उनसे ये अपील करते हैं के वो इन आतंकियों के खिलाफ करवाई करे तभी इन आतंकी संगठनों के तेजी से बढ़ती गतिविधियों पर काबू पाया जा सकेगा

Leave a Reply