ASANSOLDURGAPURPANDESWAR-ANDAL

दुर्गापुर से बनारस के लिए खरीदा गया कोयला बीच में हुआ गायब

25 ‘मीट्रिक टन कोयला हुआ चोरी

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल : दुर्गापुर से बनारस के लिए खरीदा गया कोयला बीच में हुआ गायब 25 ‘मीट्रिक टन कोयला हुआ चोरी इसे लेकर सतना मध्य प्रदेश की कंपनी मेसर्स मान्या ट्रेडर्स के प्रतिनिधि अंशु खान ने पुलिस पर शिकायत नहीं लेने का आरोप लगाया है।  उन्होंने धनबाद बरवाअड्डा के रोडलाइन्स के मालिक संजय  एवं उनके कंपनी के ट्रक चालक एवं सह चालक के खिलाफ 25 मीट्रिक टन कोयला चोरी का आरोप लगाया है। उनका कहना है? कि वह अंडाल थाना में 14 सितम्बर 2020 को प्राथमिकी दर्ज़ कराने गए थे। लेकिन पुलिस ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया

जिससे शिकायतकर्ता आज भी प्राथमिकी दर्ज़ कराने के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है। जिसके बाद उन्होंने ई मेल के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है। जिसमें कहा गया है? कि मान्या ट्रेडर्स ने उक्त कोयला का डीओ दुर्गापुर के ओंकार एंटरप्राइज से ख़रीदा था एवं उक्त कोयला को उक्त ट्रक पर अंडाल के खास कजोड़ा कोलियरी से लोड होकर चंदौली बनारस के लिए 30 अगस्त को चला था।  लेकिन वह कोयला आज तक बनारस नहीं पंहुचा एवं ट्रांसपोर्टर तथा ड्राईवर एवं खलासी ने उक्त कोयला रास्ते में कही चोरी चोरी कर बेच दिया। इस संबंध पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *