ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

Asansol वासियों की वर्षों पुरानी समस्या होगी दूर खर्च होंगे 340 करोड़

Asansol वासियों की वर्षों पुरानी समस्या होगी दूर खर्च होंगे 340 करोड़
बैठक में शामिल अधिकारी

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल: Asansol वासियों की वर्षों पुरानी समस्या दूर होगी इसपर खर्च होंगे 340 करोड़। वर्षों से बिजली के तारों के जंजाल से परेशान आसनसोलवासियों ( Asansol) के लिए खुशखबरी है। राज्य बिजली विभाग ने बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने की योजना बनायी है। सबकुछ ठीक रहा तो 2021 के शुरूआत में यह कार्य शुरू हो जायेगा। दो साल में शहरवासियों को और बिजले के खंभे और तार जगह-जगह देखने नहीं मिलेंगे। इस योजना को लेकर डीएम कार्यालय में सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग की गयी।

इसमें एडीएम खुर्शीद अली कादरी, एसडीओ देवजीत गांगुली, बिजली विभाग के आरएम राजू मंडल, डीएम शुभेंदु चक्रवर्ती आदि मौजूद थे। बैठक के बाद अधिकारियों ने बताया कि इस योजना पर करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। यह राशि वर्ल्ड बैंक से ली जायेगी। इस दौरान अधिकारियों ने बिजली चोरी तथा पावरलॉस पर भी चिंता जतायी।

उन्होंने कहा कि यह योजना लागू होने से लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी। इसके साथ शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी। वहीं बिजली चोरी भी रूकेगी तथा पावरलॉस कम होगा।

Leave a Reply