COVID 19KULTI-BARAKAR

बेगुनिया में BCCL कर्मी मिला कोरोना पॉजिटिव

बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप की रिपोर्ट
बीसीसीएल(BCCL) एरिया बारह के बेगुनिया कोलियरी में टंडेल के पद पर कार्यरत 57 वर्ष श्रमिक मंगलवार को कोरोना पोजेटिव पाये जाने पर क्षेत्रीय कार्यालय में हड़कंप मच गया । उक्त मरीज बेगुनिया डिसरगढ़ रोड के हनुमान मंदिर के निकट का रहने वाला है ।

asansol news
covid 19 logo


इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधने बताया है कि लाइकडीह मे रेपीड एंटीजेन टेस्ट लगभग 350 कर्मचारियों का आज किया गया । जहां एक श्रमिक कोरोना पोजेटिव पाया गया । लाइकडीह डिस्पेंसरी में ऐसे मरीजों की देखभाल के लिए व्यवस्था की गई है । जहां चिकित्सा के सभी साधन उपलब्ध है । क्षेत्रीय प्रबंधन ने घटना की जानकारी धनबाद के जिला प्रशासन को दे दी गई है । जहां से मरीज को निरसा भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है । जिला प्रशासन द्वारा उक्त क्षेत्र के मरीजों के लिए निरसा में व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply