ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDAL

मेयर के स्वस्थ होकर लौटने पर खुशी की लहर

हरिपुर में बांटे गये लड्डू

मेयर के स्वस्थ होकर लौटने पर खुशी की लहर

बंगाल मिरर, ओमी,पांडवेश्वर–: आसनसोल के मेयर सह पांडेश्वर विधायक एवं टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी के स्वस्थ होकर लौटने से समर्थकों में खुशी की लहर है। पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर कोलियरी हरिहर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में पांडवेश्वर ब्लाॅक युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से पांडवेश्वर के विधायक व आसनसोल के मेयर तथा पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार तिवारी और उनकी धर्म पत्नी दोनों कोरोना को मांत देकर घर वापस आने के खुशी में तुवा तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने हरिहर नाथ महादेव मंदिर में पूजा पाठ कर लडडू वितरण किया गया, इस अवसर पर किशोर सिंह, युवा तृणमूल कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष संजय यादव, कमलजीत सिंह, सुनिता सिंह, विनय मांझी तथा अन्य नेता व समर्थक मौजूद रहे, इ

स अवसर पर संजय यादव ने कहा पांडवेश्वर के विधायक हमारे गार्जियन स्वरूप जितेंद्र कुमार तिवारी जी और उनकी धर्म पत्नी चैताली तिवारी कोरोना को हराकर वापस लौटे हैं उनके सकुशल वापसी की खुशी में हरिहर हरिहर नाथ महादेव मंदिर में पूज और पाठ का आयोजन कर लडडू बांटी गई।

डिसरगढ़ ठाकुरबाड़ी में किया गया हवन
ডিসেরগড় ঠাকুরবাড়ি মন্দিরে হোময়জ্ঞ

वहीं दूसरी ओर डिसरगढ़ ठाकुर बारी मंदिर में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सुबल चक्रवर्ती के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम के मेयर, विधायक सह पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी चैताली तिवारी के कोरोना को मात देकर सकुशल घर लौटने एवं उनके घर में सुख शांति समृद्धि बानी रहे उसके लिए पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर अमित गुप्ता, बापन केवरा, विद्युत बनर्जी, छात्र नेता प्रकाश बेहरा, युवा तृणमूल कांग्रेस सचिव अविशेक चक्रवर्ती, गौतम रजक, लोकेश, रोशन, सुभम आदि उपस्थित थे।

साथ ही साथ तृणमूल कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी, युवा तृणमूल कांग्रेस जिला महासचिव जतिन गुप्ता, जिला तृणमूल कांग्रेस सचिव अनूप चट्टराज, छात्र नेता गौरब गुप्ता सहित अन्य कोरोना संक्रमितों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन किया गया। इसके साथ भागवत पाठ का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *