ASANSOLCOVID 19KULTI-BARAKAR

Asansol में Corona का VIP वार

asansol news
covid 19 logo

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल (ASANSOL) शिल्पांचल में इन दिनों वीआईपी (VIP) लोग कोरोना (CORONA) की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना के वीआईपी वार के बावजूद लोग लापरवाह बने हुए है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना ने आसनसोल के मोहिशीला में दक्षिण पूर्व रेलवे से स्टेशन प्रबंधक को अपनी चपेट में ले लिया। नियामतपुर स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के कोरोना संक्रमित होने की सूचना है। वह फिलहाल कोलकाता में इलाजरत है। जिसके बाद बैंक को सैनिटाइज किया गया। इसके साथ ही बैंक के अन्य कर्मियों ने कोरोना जाचं करायी है। गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच बैंक कर्मी लोगों की सेवा में लगे रहे।

 सेंट्रल आइबी के दो कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। अभी हाल में कोरोना ने मेयर जितेन्द्र तिवारी, उनकी पत्नी चैताली तिवारी, टीएमसी के जिला उपाध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी, अनूप चट्टराज, छात्र नेता जतीन गुप्ता, गौरव गुप्ता को अपनी चपेट में ले लिया था। लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाह ढंग से बिना मास्क के घूम रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी अब जैसे थक गयी है। 

जिले में संक्रमितों की संख्या पहुंची 6400, 51 की मौत

पश्चिम बर्द्धमान जिले में मंगलवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6400 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 101 संक्रमित पाये गये। वहीं 104 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में अब तक कुल 51 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं 991 संक्रमित अभी भी सक्रिय हैं। गौरतलब है कि जिले में रोजाना एक सौ से अधिक संक्रमित पाए जा रहे हैं।

Leave a Reply