ASANSOL

WBTSTA ने सुशील सिन्हा को किया सम्मानित

WBTSTA ने  सुशील सिन्हा को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल ः वेस्ट बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति (WBTSTA) की ओर से आज संगठन के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट राजीव मुखर्जी के नेतृत्व में बर्नपुर रिवर साइड (BRS) स्कूल के प्राचार्य सुशील कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया बधाई दी गई । उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
गौरतलब है कि प्राचार्य सुशील कुमार सिन्हा जी को सीबीएसई अवार्ड के मिला । शिक्षक दिवस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से उनको सम्मानित भी किया गया था। बंगाल, बिहार और झारखंड में सम्मान पानेवाले वह एकमात्र प्राचार्य हैं।

सीबीएसई देश नहीं बल्कि दुनिया भर में सीबीएसई के अधीन संचालित अपने शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षकों को यह सम्मान देती है। इस वर्ष देशभर के कुल 39 शिक्षकों का चयन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे-दीपेंदु साहा, मुकेश झा, कमल मुर्मू, देवाशीष चटराज, मनोज कुशवाहा, सीमा भट्टाचार्य इत्यादि।

Leave a Reply