KULTI-BARAKARSPORTS

केन्दुआ ब्वायज बना हीरो कप का CHAMPION

बंगाल मिरर, प्रदीप गौहानीवाल, कुल्टी ः कुल्टी 62नंबर वार्ड के इंदिरा गांधी कालोनी गुलिस्ता मस्जिद के समीप सोमवार की देर शाम टीपू ब्रदर्स एवम यूनिटी क्लब द्वारा हीरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन रंगा रंग कार्यक्रम के साथ अयोजीत किया गया ।
फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ कुल्टी बिधायक उज्ज्वल चटर्जी ने ध्वजारोहण एवम फुटवाल का किक मारकर उद्घाटन किया । फाइनल मुकाबले में केंदुआ बॉयज ने प्रकाश क्लब को दो गोल से हराकर हीरो कप 2020 अपने नाम कर लिया ।


केन्दुआ ब्वायज बना हीरो कप का CHAMPION


टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक टीपू ब्रदर्स ने बताया कि टुर्नामेंट में आसनसोल शिल्पांचल के कुल 16 टीमो ने हिस्सा लिया था ।
इस अवसर पर पुरस्कार बितरण समारोह के अवसर पर टूर्नामेंट के विजेता टीम केंदुआ बॉयज को 8 हज़ार रुपये नगद एवम ट्राफी के साथ उपहार दिया गया जबकि उप विजेता टीम को 5 हज़ार नगद एवम ट्राफी प्रदान किया गया ।


इसके अलावा दोनों टीमो के खिलाड़ियो को पुरस्कार के साथ मैन ऑफ द मैच एवम मैन आफ द सीरीज ट्राफी देकर खिलाड़ियो को पुरष्कृत किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश चक्रवर्ती एवम मास्टर साजिद ने किया । देर शाम अयोजीत हीरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट एवम पुरस्कार बितरण समारोह के अवसर पर बिशिष्ट अतिथियो के रूप में कुल्टी बिधायक उज्ज्वल चटर्जी, पार्षद बिस्वनाथ मंडल , पार्षद अख्तर हुसैन, टीएमसी यूथ कुल्टी ब्लॉक के अध्यक्ष शुभाशीष मुखर्जी, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, क्रिकेटर मलय सारखेल, ह्यूमन रॉट्स के बुम्बा मुखर्जी , फुटबॉल रेफरी नव कुमार बनर्जी, कुल्टी ब्लॉक महिला तृणमूल की कार्यकारी अध्यक्ष मौमिता बनर्जी, रेल कर्मी तमाली चक्रवर्ती, पार्षद प्रतिनिधि राजिया खालिद खान, श्री काशी बिस्वनाथ मंदिर कमेटी के श्रीकृष्णा सिंह, जुपिटर फाउंडेशन के अरूप राय, आईजी कालोनी दुर्गापूजा कमेटी की मंजरी भटाचार्य, सुष्मिता चक्रवर्ती, रसमय मंडल, सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *