ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

TOTO के विरोध में BUS बंद

অনির্দিষ্টকালের জন্য সব রুটের বাস বন্ধ

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया ः TOTO के विरोध में BUS बंद । जामुड़िया अंचल में टोटो की बढ़ती संख्या के विरोध में बुधवार को सभी रूट की बसों का परिचालन ठप कर दिया गया। वहीं आईएनटीटीयूसी परिवहन विभाग के आसनसोल महकमा संयोजक राजू आहलूवालिया ने कहा कि सभी फसाद का जड़ टोटो के शो रूम है जो बीना रूट परमिट के टोटो बिक्री कर रहे है।वहीं बीना रूट के टोटो परिचालन की वजह से आए दिन विभिन्न जगहों पर मिनी बस तथा टोटो चालकों के बीच विवाद होते रहता है।उन्होंने कहा कि जामुडिया में मिनी बस तथा टोटो परिचालन को लेकर हुए विवाद के समाधान के लिए गुरूवार को जामुडिया में बैठक कर समस्या का समाधान किया जाएगा।बुधवार को विवाद के कारण पूरे दिन मिनी बसों का परिचालन बंद रहा जिसके कारण दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

Leave a Reply