National Highway क्यों जाम कर दिया गया
बंगाल मिरर, अंडाल, ओमी ः कृषि बिल के प्रतिवाद में पूरे देशव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को कोलकाता – दिल्ली National Highway (एन एच -2) जाम कर दिया गया।
अंडाल-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा राज सभा में पास हुए कृषि बिल के विरोधियों ने सारा भारत किसान संग्राम समन्वय कमेटी की ओर से आवाज उठ रहा है। ठीक उसी प्रकार पश्चिम बर्दवान जिले में सारा भारत कृषक सभा की ओर से बुलंदी के साथ आज गुरुवार को आवाज उठा जिसके तहत काजोड़ा मोड़ के समक्ष संगठित रूप से आम सभा किया गया सभा।
11:00 बजे प्रारंभ हुआ वही सभा समाप्ति के डगर पर पहुंचने से पहले 11:30 बजे काजोड़ा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 2 तक रैली कर पहुंच 15 मिनट के लिए मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग अनुरोध किया
जहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात की गई थी परंतु आंदोलनकारियों ने एक न सुनी और अपना आंदोलन चलाया उन लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग रोके जाने पर हजारों की संख्या में वाहन सड़क पर खड़ी रही और बीच सड़क पर ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।
इस मौके पर सारा भारत कृषक सभा माकपा संपादक प्रयाब्रोताओ सरकार दुर्गापुर पूर्व विधायक संतोष देव राय रानीगंज विधायक रूनो दत्तू जमुरिया विधायक जहाँनारा खान पांडेश्वर पूर्व विधायक गौरंगो चटर्जी, सीपीआई नेता पूर्व राज सभा सांसद आरसी सिंह प्रभात राय गुरुदास चक्रवर्ती सहित फॉरवर्ड ब्लॉक एवं सीपीआई(एमएल) के वरिष्ठ नेता गण महिला संगठन सहित दुर्गापुर के वकील संगठन आदि उपस्थित रहे।
कृषि बिल से पूंजीपतियों को होगा फायदा
इस मौके पर सारा भारत कृषक सभा के सचिव प्रियव्रतो सरकार सहित सीपीआई नेता सह पूर्व राज्यसभा सांसद आरसी सिंह ने कहा कि केंद्र का मोदी सरकार तीन बिल पास राज्यसभा मैं विरोधियों का मत नहीं लेकर पास किया है इसमें देश के बड़े बड़े पूंजीपतियों एवं कॉर्पोरेट हाउस को फायदा मिलेगा जिसमें किसान बंधुओं एवं कृषि से जुड़े किसानों को गुलाम बनना पड़ेगा यह तो वही बात हुई कि देश स्वाधीन के पहले अंग्रेजों का गुलाम था फिर यह मोदी सरकार देश को गुलामी के मुहाने बिल पास कर करने जा रही है जिसका हम लोग घोर विरोधी ता करते हैं हम अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे
वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण राय ने कहा कि मोदी सरकार एक-एक कर नया बिल ला रही है और लोगों का अधिकार छीन रही है। सरकार लोगों को गुमराह कर रही है और किसानों का हक भी छीन रही है। यह बिल जब तक केंद्र सरकार वापस नहीं लेगी, तब तक वे लोग आंदोलन करते रहेंगे
फोटो राष्ट्र राज्य मार्ग 15 मिनट बाधित रहा