ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANCOVID 19

ASANSOL में TMC नेता को हुआ कोरोना

ASANSOL में TMC नेता को हुआ कोरोना
मोहम्मद अरमान फाइल फोटो

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सलानपुर : – ASANSOL में TMC नेता को हुआ कोरोना। बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय के बाद, इस बार सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान कोरोना संक्रमित हो गये हैं। विधायक ने संदेश दिया था कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वह लोग जांच करा लें। जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, जो जिला परिषद में कर्माध्यक्ष भी हैं, उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है, उन्हें फिलहाल घर में रहने का निर्देश दिया गया ।

Leave a Reply