DYFI का रक्तदान, मेधावियो का सम्मान
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया:: डीवाईएफआई जामुडिया पश्चिम लोकल कमिटी के द्वारा रक्तदान शिविर तथा मध्यामिक एवं उच्च मध्यामिक के सफल छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह-जामुडिया के ईकडा स्थित राजाराम डांगा में आयोजित किया गया।
रविवार सुबह राजाराम डांगा फुटबॉल मैदान में जामुडिया डीवाईएफआई पश्चिम लोकल कमिटी के अध्यक्ष करुणा रुइदास ने संगठन का झंडा फहरा कर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किय।वही स्वागत भाषण पश्चिम लोकल कमिटी के सचिव बुधदेव रजक ने दिया तथा रक्तदान के महत्त्व की जानकारी दिया।
इस दौरान प्रधान अथिति जामुडिया विधायक जहाँनारा खान तथा जामुडिया पश्चिम एरिया कमिटी के सचीव तापस कबि प्रमुख रूप से मौजूद थे।रक्तदान शिविर में आसनसोल जिला अस्पताल के स्वास्थ कर्मियों के द्वारा कुल 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इसके साथ-साथ मध्यामिक तथा उच्च मध्यामिक के 150 सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस दौरान रक्तदाताओं को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस तथा चेग्वेरा की फ़ोटो एलबम देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर डीवाईएफआई पश्चिम बर्धमान जिला कमिटी के अध्यक्ष सागर बनर्जी, उज्जवल चटर्जी,प्रणति चटर्जी ,डीवाईएफआई पश्चिम लोकल कमिटी के सह सचीव विकाश यादव,मून्ना अहीर,प्रशांत बाऊरी,संगीता कोडा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।