ASANSOLCOVID 19FEATUREDPANDESWAR-ANDAL

साइकिल यात्रा कर कोरोना से कर रहे जागरूक

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डर एवं पर्वतारोही शतरूप सिद्धांत समेत 3

बंगाल मिरर, ओमी, अंडाल -गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त करने वाले पर्वतारोही शतरूप सिद्धांत सहित बंगाल के और दो पर्वतारोही रूद्र प्रसाद हालदार मोलोय मुखर्जी संदीप मंडल साथ में रहे आबिक मंडल कोराना जागरूक करने हेतु साइकिल से निकल पड़े उनका एक ही उद्देश्य कोविड-19 के संबंध में लोगों को जागरूक करना । किस प्रकार से लोग जागरूप होकर रोग से दूर रह सके इनकी हर एक प्रकार की वार्ता उनके समक्ष रखना।

साइकिल यात्रा कर कोरोना से कर रहे जागरूक
साइकिल यात्रा में शामिल युवा

यही उद्देश्य को सामने में रखकर 6 साइकिल पर्वतारोही विगत 26 सितंबर से दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर से निकल हजारों किलोमीटर लंबी सवारी कर कई स्थानों को पार कर जैसे झाड़ग्राम ,बल पहाड़ी, झीलिमिली बाघमुंडी, अयोध्या पहर, पुरुलिया, बांकुड़ा सालतोड़ा होते वर्धमान के मेजिया रानीगंज पारकर अंडाल के रास्ते कोलकाता की ओर प्रस्थान किया इन सभी स्थानों पर रुक कर लोगों को जागरूक करवाया और फिर निकल पड़े।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड माउंटेनियर शतरूप सिद्धांत ने बताया कि मैं 2019 साल का वर्ल्ड का प्रथम युवा पर्वत आरोही हूं मैंने 7 कॉन्टिनेंटल के सबसे ऊंचा पर्वत एवं वोल्केनो के ऊपर चढ़कर विश्व का प्रथम युवा हूं और देश के प्रथम होने के चलते मेरा नाम गिरीश बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित है और मैं अभी कोविड केयर नेटवर्क के सचिव के पद पर कार्यरत हूं आज हम पुरुलिया से होते बांकुड़ा साल तोरा पार करते मेजिया रानीगंज होते अंडाल के रास्ते पारकर बुध बुध मैं पहुंच covid-19 के संबंध में जागरूक शिविर में शामिल रहूंगा वही रात को ठहर कर सुबह कोलकाता के रास्ते होते बुधवार को दक्षिण 24 परगना सोनापुर पहुंच जाऊंगा हमारा उद्देश्य इन दिनों कोविड-19 से लोगों को सचेत करना है जिसमें हमने अपनी कामयाबी हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *