COVID 19Nationalधर्म-अध्यात्म

400 सेवक एवं कर्मी हुए संक्रमित

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो: चार प्रमुख धामों में एक उड़ीसाा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ प्रभु के धाम श्री मंदिर में 400 से अधिक सेवक एवं कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। श्री मंदिर के विकास प्रशासक अजय जेना ने बताया कि मंदिर के 353 सेवक और 51 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद पूरी जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं जिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे लेकर बैठक भी की है।

File photo sri mandir puri

Leave a Reply