तृणमूल हिंदी सेल के चेयरमैन बने दिनेश, अध्यक्ष विवेक
बंगाल मिरर, कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने हिंदी सेल का पुनर्गठन करते हुए दिनेश त्रिवेदी को चेयरमैन और विवेक गुप्ता को पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस हिंदी सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया है । प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि हिंदी सेल में राज्य स्तरीय समन्वय समिति एक जिला की समिति और ब्लॉक स्तरीय समिति का गठन होगा। शीघ्र ही समिति के प्रतिनिधियों की घोषणा की जाएगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि हिंदी समुदाय के लोगों को बैठक प्रतिनिधि सुनिश्चित करने के लिए किया गया है उनके सुझावों को अहम जगह दी जाएगी । शिकायतों का निवारण किया जाएगा । ताकि विकास के लिए ममता बनर्जी द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सक्रिय साझेदार बन सके ।
हिंदी सेल का मुख्य कार्य बंगाल में हिंदी शिक्षा संस्कृति और समुदाय, कल्याण को और मजबूत बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से प्रयास करना है ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार ने ही बंगाल में हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया था इसके साथ ही हिंदी माध्यम कॉलेज जलपाईगुड़ी में शुरू किया इसके अलावा बिरसामुंडा हिंदी कॉलेज उत्तर बंगाल में बना, आसनसोल बीबी कॉलेज का हिंदी यूनिट बनाया गया राज्य में हिंदी स्कूलों की उन्नति की गई।