ASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARLatestNationalNewsव्यापार जगत

SAIL कर्मियों के BONUS पर फैसला 13 को

बंगाल मिरर, बर्नपुर: स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (SAIL ) के करीब 70000 कर्मियों के वार्षिक बोनस (BONUS) को लेकर 13 अक्टूबर को फैसला होने की संभावना है ।एनजेसीएस की बैठक 13 अक्टूबर को होनी है । जिसमें बोनस को लेकर सहमति बन सकती है कोरोना वायरस के कारण इस बार यह बैठक वर्चुअल ही आयोजित की जाएगी। इसमें सेल के तमाम वरिष्ठ अधिकारी के साथ ही यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे ।

SAIL लाभ में तो वेतन समझौता क्यों नहीं

2019 में सेल कर्मियों को 13000 से ₹15500 तक का बोनस

उल्लेखनीय है कि 2019 में सेल कर्मियों को 13000 से ₹15500 तक का बोनस दिया गया था वही दिवाली के मौके पर अधिकारियों को पीआरपी के रूप में 40 करोड रुपए बांटे गए थे । बीते वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को कोरोना संकट के बावजूद लाभ हुआ था । लेकिन वर्तमान तिमाही में कंपनी घाटे में है। वही करीब 45 महीने से सेल कर्मियों का वेतन समझौता बकाया है। यूनियनों की ओर से इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बोनस की मांग की जा रही है अब देखना है कि प्रबंधन इस पर क्या फैसला लेता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *