INDIAN NAVY दे रहा नौकरी का मौका
बंगाल मिरर, करियर डेस्क ः INDIAN NAVY दे रहा नौकरी की मौका। कोरोना संकट में एक ओर जहां एक रोजगार का संकट है, वहीं संकट की इस घडी में भी युवाओं के लिए नौकरी का अवसर दे रही है। भारतीय नौसेना (INDIAN NAVY) आपदा में भी अवसरों का महासागर लेकर आयी है भारतीय नौसेना।
भारतीय नौसेना (INDIAN NAVY) अविवाहित एेसे पुरुष युवा उम्मीदवार जो 10+2 (बी टेक) कैडेट इंट्री स्कीम के तहत चार वर्षीय डिग्री कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें आमंत्रित किया है।
यह पूरी तरह से आनलाइन होगी। जो भी युवा किसी भी बोर्ड से फिजिक्स, केमेस्ट्री तथा गणित (पीसीएम) में न्यूनतम 70 फीसदी कुल अंक के साथ उत्तीर्ण की हो।
वहीं
अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक ( या तो 10 वीं या 12 वीं में) के साथ सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (10+2 पैटर्न) अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
6 से 20 अक्टूबर तक होगा आनलाइन रजिस्ट्रेशन
10+2 (बी टेक) कैडेट इंट्री स्कीम के तहत 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन की जन्म तिथि 02 जुलाई 2001 और 01 जनवरी 2004 के बीच की होनी चाहिए।
क्या है दिशा निर्देश
आनलाइन आवेदन करनेवालों के पास परिचय प्रमाणपत्र होना जरूरी है।
इसके साथ ही आवेदक का जेईई मेन 2020 (बीई या बीटेक) परीक्षा में शामिल हुए रहना जरूरी है।
सेवा चयन बोर्ड (SSB) के लिए जेईई(मेन) 2020 अखिल भारतीय रैंक के आधार पर ही कॉल लेटर जारी किया जायेगा।
आवेदन भरने से पहले वेबसाइट पर दिये गये सारी जानकारी अच्छे से पढ़ लें। अगर आवेदक गलती जानकारी देता है
तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा।
अधिक विवरण और आवेदन के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें