ASANSOLASANSOL-BURNPUR

बिना मास्क वालों को दिए गुलाब पहनाए मास्क

मिथिला चेतना संस्कृति समिति का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल मिथिला चेतना संस्कृति समिति के द्वारा शंभू नाथ झा के नेतृत्व में हटन रोड़ मोड़ पर कोरोना काल में जो मास्क पहन कर नहीं आ रहें थे उन्हें गुलाब फुल देकर जागरूक किया गया एवं साथ ही साथ संस्था के तरफ से उन्हें मास्क पहनाया गया । लगभग 300 महीला पुरुषों में मास्क का वितरण किया गया । मिथिला चेतना संस्कृति समिति का ये सराहनीय प्रयास था ।
मौके पर अध्यक्ष कृष्ण मोहन मेहता , उपाध्यक्ष शम्भु नाथ झा , सचिव सुनील मिश्रा , कोषाध्यक्ष मोहन झा , मदन झा , देवकांत झा, ललितेश्वर झा , डा. एस एन झा , चन्द्र कान्त मिश्रा मौजुद थे ।

मिथिला चेतना संस्कृति समिति

Leave a Reply