COVID 19NewsWest Bengal

CM आवास तक पहुंचा कोरोना

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो: एक ओर बंगाल के करोड़ों लोग दुर्गोत्सव की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है जिससे चिंताएं बढ़ती जा रही हैं ।अब CM आवास तक पहुंचा कोरोना।

দুর্গাপুজার জন্য মমতার একগুচ্ছ উপহার
File photo

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद यह जानकारी दी कि उनके घर में कार्य करने वाला एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोलकाता में शनिवार को हाथरस कांड के विरोध में जुलूस समापन के बाद उन्होंने बताया कि कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है खुद उनके घर का काम करने वाला ही संक्रमित हो गया है।

उन्होंने कहा कि घर में 3 लोग रहते हैं। रोजाना मुझे चाय बनाकर वह देता है। कल जब घर लौटी तो मुझे वह नहीं दिखा। तब जानकारी मिली कि वह संक्रमित हो गया है।

गौरतलब है कि अब तक बंगाल के छह मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 3 विधायकों की मौत भी हो चुकी है।

https://zeenews.india.com/bengali/photos/mamata-banerjees-house-staff-is-covid-positive-342119

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *