CM आवास तक पहुंचा कोरोना
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो: एक ओर बंगाल के करोड़ों लोग दुर्गोत्सव की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है जिससे चिंताएं बढ़ती जा रही हैं ।अब CM आवास तक पहुंचा कोरोना।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद यह जानकारी दी कि उनके घर में कार्य करने वाला एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोलकाता में शनिवार को हाथरस कांड के विरोध में जुलूस समापन के बाद उन्होंने बताया कि कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है खुद उनके घर का काम करने वाला ही संक्रमित हो गया है।
उन्होंने कहा कि घर में 3 लोग रहते हैं। रोजाना मुझे चाय बनाकर वह देता है। कल जब घर लौटी तो मुझे वह नहीं दिखा। तब जानकारी मिली कि वह संक्रमित हो गया है।
गौरतलब है कि अब तक बंगाल के छह मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 3 विधायकों की मौत भी हो चुकी है।
https://zeenews.india.com/bengali/photos/mamata-banerjees-house-staff-is-covid-positive-342119