ASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARLatestNationalNewsव्यापार जगत

SAIL कर्मियों को 16500 BONUS

Bonus for SAIL NonExe 2020:-
BSP,BSL,RSP,DSP,ISP,
RMD Rs.16500 and all others units including trainees
Rs.14500/-

बंगाल मिरर, बर्नपुर: स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (SAIL ) के करीब 70000 कर्मियों के वार्षिक बोनस (BONUS) को लेकर शुक्रवार को हुयी बैठक में फैसला हुआ । SAIL 16500 BONUS पर राजी हुआ। इसमें सेल के तमाम वरिष्ठ अधिकारी के साथ ही यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

पिछली बैठक रही थी बेनतीजा
SAIL लाभ में तो वेतन समझौता क्यों नहीं

इसके पहले मंगलवार को हुई वर्चुअल बैठक 5 घंटे तक चली थी। प्रबंधन वर्तमान माहौल का हवाला देते हुए पिछले वर्ष के 15500 रुपये बोनस पर ही अड़ा था। वहीं यूनियनों की ओर से कम से 20 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। अंततः ₹16500 पर सहमति बनी । प्रबंधन का कहना है कि दशहरा से पहले यह राशि कर्मियों के खाते में भेज दी जायेगी।

2019 में सेल कर्मियों को 13000 से ₹15500 तक का बोनस

उल्लेखनीय है कि 2019 में सेल कर्मियों को 13000 से ₹15500 तक का बोनस दिया गया था वही दिवाली के मौके पर अधिकारियों को पीआरपी के रूप में 40 करोड रुपए बांटे गए थे । बीते वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को कोरोना संकट के बावजूद लाभ हुआ था । लेकिन वर्तमान तिमाही में कंपनी घाटे में है। वही करीब 45 महीने से सेल कर्मियों का वेतन समझौता बकाया है।

Leave a Reply