ASANSOLBihar-Up-JharkhandDURGAPURFEATUREDKULTI-BARAKARNationalNewsWest Bengal

रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर

पूर्वा के फेरे बढ़े, शक्तिपुंज फिर से चलेगी

बंगाल मिरर, आसनसोल : त्यौहारी सीजन में कोरोना संकट में घर लौटने या जाने के इंतजार में फंसे लोगों तथा रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है । पूर्व रेलवे (EASTERN RAILWAY) ने हावड़ा से ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिये हैं। एक ओर जहां पूर्वा एक्सप्रेस (POORVA EXPRESS) के फेरे बढ़ाये गये हैं, वहीं शक्तिपुंज एक्सप्रेस (SHAKTIPUNJ EXPRESS) को फिर से शुरू किया जा रहा है।  वहीं रेलवे बोर्ड (RAILWAY BOARD) के सीईओ यादव पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि रेलवे 200 ट्रेनों का परिचालन करेगी। इसमें से अधिकांश ट्रेनें बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल से होकर गुजरेगी। 

इसके साथ ही (INDIAN RAILWAY )हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को भी  यात्रियों की सुविधा के लिएपूर्व रेलवे (EASTERN RAILWAY)   हावड़ा-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस (01447/01448) दैनिक परिचालन को फिर से आरंभ कर रहा है। 01447 जबलपुर-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस जबलपुर से 07.10.2020 को और 01448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस हावड़ा से 09.10.2020 को आरंभ होगी। 01447 जबलपुर-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस जबलपुर से 23:50 बजे खुलेगी और यात्रा के तीसरे दिन 04:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के तीसरे दिन 00:39 बजे आसनसोल पहुंचेगी और 00:47 बजे रवाना होगी। 01448 हावड़ा-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 13:10 बजे खुलेगी और यात्रा के दूसरे दिन 14:25 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन उसी दिन 15:53 बजे आसनसोल पहुंचेगी और 15:58 बजे रवाना होगी।यह ट्रेन मार्ग में धनबाद, बरकाकाना, गढ़वा, रेणुकूट, चोपन, मड़वासग्राम, खन्ना बंजारी और सिहोरा रोड से होकर चलेगीइस ट्रेन में सामान्य दूसरी श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

पूर्व रेलवे द्वारा जारी की गयी पूर्वा एक्सप्रेस के समयसारिणी
 रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर

सिलचर और त्रिवेन्द्रम जाने के ट्रेन की समयसारिणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *