ASANSOLNewsPANDESWAR-ANDAL

डंपर ने कुचला बिरजू को शव के साथ प्रदर्शन

बंगाल मिरर, ओमी, अंडाल-अंडाल थाना के उखड़ा आउटपोस्ट अंतर्गत बंकोला रेल गेट के निकट तकरीबन 10:30 बजे बंकोला बालू डांगा निवासी बिरजू भुइयां 35 रास्ता से गुजर रहे थे उसी दौरान डंपर के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसका सिर  डंपर से दब गया जिससे सर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया घटना के कुछ देर बाद ही स्थानीय लोगों ने डंपर को रोककर मृतक बिरजू भुइयां के शव के साथ विरोध प्रदर्शन करने लगे

शव के साथ प्रदर्शन

इसके बाद कुछ ही देर में उखड़ा आउटपोस्ट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को हटाकर सबको उठाने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों एवं मृतक के परिवार वालों ने दोपहर एक बजे तक शव को उठाने नहीं दिया मृतक के परिवार वाले मुआवजे की मांग को लेकर 2 घंटे तक प्रदर्शन किया मृतक के परिवार के सदस्य बुधनी भुइयां गुटुआ भुइयां सेनगुप्ता भुईयां ने कहा कि मृतक बिरजू भुइयां का विवाह विगत 4 साल पहले हुई थी

विवाह के एक 2 वर्ष बाद ही उसकी पत्नी की देहांत हो गया तब से वह हमारे घर में रहता था माता-पिता का देहांत बहुत पहले हो चुका है हम लोग मुआवजा के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं घटनास्थल पर तृणमूल कांग्रेस छोरा अंचल के अध्यक्ष रामचरित्र पासवान छोरा अंचल तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार उर्फ विरू पांडेश्वर प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संजय यादव घटनास्थल पहुंचकर परिजनों से मिलकर एवं पुलिस से बात करके मुआवजा देने का आश्वासन देने के बाद सव को उठा कर उखड़ा आउटपोस्ट में लाया गया इस घटना के विषय में पश्चिम बर्दवान जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव कृष्णा राय एवं स्थानीय युवक राजेश तुरी अजीत कुर्मी आदि ने बताया कि बंकोला रेल गेट के दोनों तरफ का रास्ता बहुत खराब हो चुका है । 

Leave a Reply