महीनों बाद आने पर हुआ स्वागत
आसनसोल आए बाबुल सुप्रियो
बंगाल मिरर,आसनसोल : लॉकडाउन के दौरान नदारद रहने वाले आसनसोल के सांसद केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो महीनों के बाद जब सोमवार को आसनसोल पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। आसनसोल स्टेशन के बाहर गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उमड़े और पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।




इस दौरान भाजपा नेत्री सुधा देवी अरिजीत राय घनश्याम राम प्रशांत चक्रवर्ती आदि मौजूद थे ।गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान उनके गैरमौजूदगी को लेकर एक ओर जहां विरोधी पार्टी लगातार बीजेपी को निशाने पर लेती रही। वहीं भाजपा के अंदर भी से लेकर वाद विवाद हो रहा था।