LatestNationalNewsPoliticsWest Bengal

थाने के सामने BJP नेता की गोली मारकर हत्या

हत्या के बाद से भाजपा कार्यकर्ता टीटागड़ स्थित बीटी मोड़ में देर रात तक प्रदर्शन किया

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो: पश्चिम बंगाल के उत्तर24 परगना बैरकपुर के टीटागढ थाने के सामने भाजपा नेता मनीष शुक्ला की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी । हत्या के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता बीटी मोड़ के सामने देर रात तक लगातार प्रदर्शन कििया। मनीष शुक्ला भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के दाहिने हाँथ माने जाते थे । अर्जुन सिंह भी उन्हें अपने भाई का दर्जा दिया करते थे मनीष शुक्ला भाजपा नेता के साथ साथ वकील भी थे । वह अर्जुन सिंह के केस मुकदमो से जुड़े तमाम मामलों को वही देखते थे ।

file photo manish shukla

हालांकि कैलाश विजयवर्गीय ने अपने के बयान में घटना की निन्दा करते हुए ये कहा है के अर्जुन सिंह ने उन्हें पहले ही सचेत कर दिया था कि टीएमसी ने उनकी सुपारी वहां के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा व एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय ठाकुर को दे दी है। जिनसे उनकी जान को काफी खतरा है। वो कभी भी किसी भी वक्त उनको मौत का घाट उतार सकते है । यही कारण है के उनके संरक्षण में उनके लोगों की हत्याएँ करवाई जा रही है । वहीं मनीष शुक्ला की हत्या से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को काफी ठेस पहुंचा है उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए घटना को तीव्र निन्दा करते हुए ये कहा है के अब लक्ष्मण रेखा पार हो चुकी है अब आगे भुगतना होगा।

Leave a Reply