खेती के आड़ में अवैध कोयला एवं बालू कारोबार : राजू
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : बंगाल में कृषि के नाम पर अवैध रूप से कोयला एवं बालु की खेती होती है। टीएमसी के शासन में बंगाल में लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म होता है।लेकिन मुख्यमंत्री को दिखाई नही देता है बंगाल में किसान सम्मान योजना, आयुष्मान भारत सहित कई योजनाओं को लागु नही की गयी है।जिससे किसान एवं गरीब लोग इस योजना से वंचित रह जाते है ।बंगाल में किसानों की मौत पर मुआवजा नही दी जाती है उक्त बातें प्रदेश के भाजपा माहसचिव राजू बनर्जी कार्यकर्ताओ को सम्बंधित करते हुए नियामतपुर मोड़ में एक सभा मे कहीं ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमें में फंसाने का काम किया जाता है।उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना में टीएमसी सांसद से जिस अधिकारी ने बदसलूकी की उसे तत्काल निलंबित किया गया।लेकिन बंगाल में इस तरह के पुलिस पर कोई कारवाई नही की जाती।
उन्होने कहा कि कटमनी को लेकर टीएमसी के नेता लड़।रहे है।आने वाले दिनों में पुलिसकर्मियों के बीच लड़ाई होगी।उन्होंने कहा बिहार से कुछ लोगो को बंगाल में बुलाया गया है।जिसके इशारे पर कॉंट्रेक्ट किलिंग की जाती है।बंगाल में पुलिस थाना के समक्ष भाजपा नेताओं को गोली मारकर सरेआम हत्या की जाती है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। कृषि बिल के समर्थन में कुल्टी मण्डल भाजपा की और से सोमवार को गाजे बाजे के साथ एक विशाल रैली नियामत पुर लछी पुर गेट के पास से निकाला गया
इस मौके पर आसनसोल जिला अध्यक्ष लखन घुरुई
राजु बैनर्जी, बप्पा चटर्जी,सौरभ सिकदर,केशव पोद्दार,कृष्णेन्दू मुखर्जी आशा शर्मा सभापति सिंह अमित गोराई अमित घोष बबलु पटेल ,मनोज तिवारी,सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।