KULTI-BARAKARPolitics

Bullet का जवाब जनता देगी : जिशान

जिशान कुरैशी

बंगाल मिरर, कुल्टी: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष जिशान कुरैशी ने कहा कि  बैरकपुर के लोकप्रिय युवा नेता, भाजपा के सक्रिय नेता मनीष शुक्ला की बीते दिनों गोली मारकर पुलिस थाने के पास हत्या कर दी गयी। हमलोग बंगाल को तालिबान नहीं बनने देंगे, जिस प्रकार तालिबानी शासन में लोगों को दाढ़ी मूंछ नहीं रखने पर गर्दन काट दिया जाता था, गोली मार दी जाती थी। ठीक उसी प्रकार बंगाल में भाजपा करने वालों को फांसी दिया जा रहा है तो कहीं गोली मारा जा रही है। ऐसे में हम चुप नहीं रह सकते क्योंकि अब ईंट का जवाब पत्थर से देने का समय आ गया है। 2021 में बंगाल का जनता बुलेट का जवाब बैलेट से देगी। 

Leave a Reply