TMC वार्ड अध्यक्ष ने सौंपा इस्तीफा
बंगाल मिरर, आसनसोल : विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी भाजपा से लड़ने के बजाय आपस में ही लड़ रही है। आसनसोल उत्तर विधानसभा के वार्ड संख्या 23 के अध्यक्ष मिथिलेश दास ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा का पत्र ब्लाक अध्यक्ष उत्पल सिन्हा को सौंपा।



हालांकि उत्पल सिन्हा ने कहा कि पार्टी के संस्थापक सदस्य का इस्तीफा मंजूर करने का अधिकार उन्हें नहीं है, वह पार्टी के अभिभावक व मंत्री मलय घटक को यह पत्र सौंप देंगे। वहीं इस पूरे घटना का सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण भी किया गया।
जिसमें मिथिलेश दास ने कहा कि वह अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे। वहीं वार्ड की जिम्मेदारी अब भाजपा और सीपीएम से आये लोग संभालेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के जो कथित बुद्धिजीवी नेता राजा मुखर्जी दावा कर रहे हैं कि दो सौ समर्थकों के साथ टीएमसी में शामिल हुए है। वह उन कार्यकर्ताओं की सूची सार्वजनिक करे कि 200 कार्यकर्ता कौन हैं।