अभी-अभी ऊषाग्राम में दुर्घटना हुई मौत
बंगाल मिरर, आसनसोलः आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत उषाग्राम पेट्रोल पंप के सामने बुधवार की रात स्कूटी सवार डांग मोहिशिला निवासी टेलीफोन एक्सचेंज कर्मी 50 वर्षीय उपेन माझी को एक अज्ञात वाहन धक्का मार कर फरार हो गया। दुर्घटना के कारण सड़क पर गिरकर वह लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों ने समझा कि कोई उन्हें गोली मारकर फरार हो गया। इसे लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी। उसके बाद देखा गया कि कुछ दूर पर उनकी स्कूटी पड़ी है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस उन्हें गंभीर अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल लायी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के सूत्रों के अनुसार व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हुई है। गोली लगने का कोई मामलाा नहीं है।