Bihar-Up-JharkhandLatestNationalNewsWest Bengal

Rail यात्रियों के लिए बड़ी खबर

39 ट्रेनों का होगा परिचालन

बंगाल मिरर, रेल संवाददाता: त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे ने 39 और ट्रेनें चलाने की घोषणा की है जिसमें पश्चिम बंगाल के खाते में कई ट्रेनें आई हैं । अब यहां के लोग बेंगलुरु और चेन्नई भी ट्रेन से जा सकेंगे वहीं हावड़ा रांची शताब्दी की भी शुरुआत की जा रही है। आसनसोल से भी कामाख्या यशवंतपुर जाने के लिए ट्रेन मिलेगी।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दिए तरह ट्रेनों की सूची जारी की है। नीचे रेल मंत्री द्वारा किया गया ट्वीट

https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1313825402918371329?s=19

वही 17 अक्टूबर से तेजस एक्सप्रेस का परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा जिसकी बुकिंग 8 तारीख से शुरू होगी इसके अलावा 200 और ट्रेनों का परिचालन 15 अक्टूबर तक होने की संभावना है।

उन 39 ट्रेनों की सूची

सियालदह राजधानी की रोजाना सेवा भी शुरू

    वही पूर्व रेलवे द्वारा सियालदह-नई दिल्ली सुपरफास्ट वातानुकूलि‍त स्पेशल एक्सप्रेस (02313/02314) की प्रतिदिन सेवा प्रारंभ की जा रही है। 02313 सियालदह – नई दिल्ली सुपरफास्ट वातानुकूलि‍त स्पेशल एक्सप्रेस सियालदह से 12.10.2020 और 02314 नई दिल्ली – सियालदह सुपरफास्ट वातानुकूलि‍त स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 13.10.2020 से प्रारंभ होगी।

02313 सियालदह – नई दिल्ली सुपरफास्ट वातानुकूलित स्पेशल एक्सप्रेस सियालदह से 16.50 बजे खुलेगी तथा नई दिल्ली स्टेशन अगले दिन 10.35 बजे पहुंचेगी । यह गाड़ी आसनसोल स्टेशन पर 19.16 बजे पहुंचेगी तथा इसी दिन 19.20 बजे खुल जाएगी।

02314 नई दिल्ली – सियालदह सुपरफास्ट वातानुकूलित स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 16.25 बजे खुलेगी तथा सियालदह स्टेशन पर अगले दिन 10.10 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी आसनसोल स्टेशन पर 07.09 बजे पहुंचेगी तथा इसी दिन 07.11 बजे खुल जाएगी।

यह गाड़ी पूर्व रेलवे के सिस्टम इनरूट में दुर्गापुर स्टेशन पर रूकेगी।

यह गाड़ी पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगी।

सियालदह – नई दिल्ली सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस  ( 02313/02314 ) के दैनिक संचालन के कारण 02301 हावड़ा – नई दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है। हावड़ा – नई दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से पहले वाले समय (16.45 बजे ) पर ही खुलेगी किंतु आसनसोल स्टेशन पर 19.11 के स्थान पर 19.00 बजे पहुंचेगी तथा 19.13 बजे के स्थान पर 19.02 बजे खुलेगी।      

Leave a Reply