ASANSOL

LJP संरक्षक रामविलास पासवान का निधन

बंगाल मिरर, राष्ट्रीय ब्यूरो: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संरक्षक रामविलास पासवान का निधन हो गया, उनके बेटे चिराग पासवान ने गुरुवार शाम को ट्वीट कर यह सूचना दी।  पासवान का हाल ही में दिल का ऑपरेशन हुआ था,

चिराग पासवान ने ट्वीट किया, “पापा … अब आप इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि आप हमेशा जहां भी हैं मेरे साथ है, मिस यू पापा …”

रामविलास पासवान (74), पांच दशकों से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में थे और देश के सबसे प्रसिद्ध दलित नेताओं में से एक थे, पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे।  राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ था।

गौरतलब है कि इस्पात मंत्री रहने के दौरान रामविलास पासवान आसनसोल के दौरे पर आ चुके हैं इसके अलावा भी वे कई मौकों पर आसनसोल आए हैं आसनसोल में भी उनके कई लोगों से साथ घनिष्ठ संपर्क थे।

उनके निधन पर प्रदेश प्रमुख सचिव भी शिव दासन दासु राजद प्रदेश महासचिव प्रताप सिंह शिक्षक मुकेश झा समेत अन्य ने गहरा शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply