PANDESWAR-ANDALधर्म-अध्यात्म

पांडेश्वर के दुर्गापूजा का उद्घाटन करेंगी सीएम

मंदिर निर्माण के लिए विधायक देंगे 1 लाख

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, पांडेश्वर: पांडेश्वर के दुर्गापूजा का उद्घाटन करेंगी सीएम।

पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कोन्दा में हनुमान मंदिर का शिलान्यास विधायक जितेंद्र तिवारी ने किया। इस मौके पर विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मंदिर निर्माण में आप लोग जो मेरी भूमिका तय करेंगे वह मैं निभाऊंगा । उन्होंने मंदिर निर्माण में ₹100000 का सहयोग देने का घोषणा किया । इसमें से ₹50000 की राशि दुर्गापूजा के पहले देने के घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय यहां के ही स्कूल में पढ़े हैं इसलिए यहां के लोगों की ओर से एक बार उन्हें यहां बुलाने का आग्रह किया जाए । अगर वह आएंगे और गांव को अपनी आंखों से देखेंगे तो विकास के लिए और भी काफी कार्य किए जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री 15 अक्टूबर को विभिन्न हिस्सों में दुर्गा पूजा का उद्घाटन करेंगी ।उ समें से पांडेश्वर के भी एक दुर्गापूजा का उद्घाटन करेंगी। जो हमलोगों के लिए गर्व की बात है कि दुर्गापूजा का उद्घाटन मुख्यमंत्री कोलकाता से ही करेंगी। उन्होंने कहा कि सभी का सक्रिय सहयोग से ही विकास संभव है हम लोग एक परिवार की तरह मिलजुल कर रहेंगे ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी स्वस्थ और शांति के साथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *