ASANSOL

तकलीफ से लड़कर और मजबूत बनना है ः जितेन्द्र

शीतला हैंडिकैप्ट ने बांटे राशन एवं वस्त्र

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल शीतला हैंडिकैप्ड वेलफेयर सोसायटी की ओर से महुआ डंगाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में मेयर जितेन्द्र तिवारी उपस्थित थे। इस दौरान जरुरतमंदों में साड़ी, राशन किट, लुंगी आदि वितरण किया गया।

इस मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि पांच साल का मेरा कार्यकाल कल खत्म हो रहा है। पांच साल मुझे मेयर के रूप में कार्य करने का मौका मिला। अगर कोई मुझसे पूछे कि पांच साल में क्या मिला, तुम्हारे पास क्या है तो मैं कहूंगा कि मेरे पास और बहुत कुछ है उसके साथ-साथ शीतला हैंडिकैप्ड सोसायटी भी है। जब मैं कोरोना संक्रमित हुआ, आपलोगों के दुआओं के कारण ही मैं औऱ मेरी पत्नी स्वस्थ होकर लौटे। उसके बाद आपलोगों ने आकर जो प्यार दिया वह कभी नहीं भूल सकते है। यह प्यार हमेशा बना रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि खुदा जब किसी को तकलीफ देता है तो यह सीख भी देता है कि इससे लड़कर और मजबूत बनना है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि सोसायटी से जुड़े लोगों को इतनी ताकत दें कि परेशान से लड़े और जीत पाये। इस दौरान पूर्व विधायक सोहराब अली, पार्षद वसीम उल हक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply