ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARLatestNewsRANIGANJ-JAMURIA

बोर्ड सदस्यों को मिली बोरो की जिम्मेदारी

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल नगरनिगम के प्रशासक बोर्ड के सदस्यों को बोरो की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। सभी सदस्य बोरो  कार्यालयों में बैठेंगे, ताकि  जनता के परेशानियों को दूर कर सकें। बोर्ड चेयरपर्सन जितेन्द्र तिवारी ने बोरो की जिम्मेदारी का निर्देश देने के साथ ही सभी के लिए बोरो कार्यालयों में बैठने के लिए अलग-अलग समय भी निर्धारित कर दिया है।

नीचे देखें सूची किस बोरो की जिम्मेदारी किसे मिली

अभिजीत घटक  बोरो I

पूर्णशशि रॉय  बोरो  II और IV

अमर नाथ चटर्जी  बोरो III

श्याम सोरेन बोरो  V

अंजना शर्मा बोरो  VI 

अशोक रुद्र     बोरो VII

मीर हासिम  बोरो  VIII

दिब्येन्दु भगत बोरो IX एवं X

Leave a Reply