ASANSOLNews

ACRT हर माह बनायेगा 2 Toilet

कालीपहाड़ी में निर्मित शौचालय का किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Chivalry Round Table 322 (ACRT) ने आसनसोल को स्वच्छ बनाने के लिए बस्ती इलाकों में शौचालय निर्माण का बीड़ा उठाया है। सामाजिक संस्था आसनसोल चिवलरी राउंडटेबल 322 के सदस्यों ने कालीपहाड़ी के दोबाली गांव में शौचालय का निर्माण कर शुक्रवार को उसका उद्घाटन किया। जिस पर करीब 20 हजार रुपये खर्च हुए। संस्थान द्वारा प्रत्येक महीने दो टायलेट बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यह शौचालय पिछड़े एवं बस्ती इलाकों में बनाये जायेंगे।

इस दौरान राउंडटेबल कोलकाता के एरिया चेयरमैन अमित जैन, एरिया सचिव सुमित चंद, आसनसोल के आइपीसी मनीष बगड़िया, अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सचिव नितिन खेमानी, कोषाध्यक्ष पंकज बैश्य समेत पूरी टीम मौजूद थी।। उल्लेखनीय है कि यह संस्था नियमित रूप से विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती है वर्ष भर संस्था के सदस्यों द्वारा समाज के गरीब लोगों की सेवा के लिए विभिन्न कार्य किए जाते हैं।

Leave a Reply