Durgapuja में कैसी रहेगी Traffic व्यवस्था जानें
बंगाल मिरर, आसनसोल : शुक्रवार को आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (ADPC) की ओर से पूजा (Durgapuja )गाइड (Traffic Guide) जारी की गई। रवीन्द्र भवन में पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने आसनसोल व दुर्गापुर का पूजा गाइड जारी करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था संभालने के साथ ही ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी।



इस बार पूजा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पूजा पंडाल के आसपास न रहे । इसके लिए 4 लाख मास्क बांटे जायेंगे। मौके पर डीएम पूर्णेंदु माजी, डीसी अभिषेक गुप्ता, डीसी सेंट्रल सायक दास, डीसी अनामित्रा दास, डीसी(ट्रैफिक) मिस पुष्पा, पीबीडीसीसीआई के जगदीश बागड़ी, वीके ढल्ल, रानीगंज चैंबर अध्यक्ष संदीप भालोटिया, फास्बेक्की के सुभाष अग्रवाल, आरपी खेतान, नरेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के महत्वपूर्ण नंबर
कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था


आसनसोल का पूजा मैप

दुर्गापुर का पूजा मैप
