LatestNationalNewsWest Bengalधर्म-अध्यात्म

DURGAPUJA पर हाईकोर्ट का सख्त निर्देश

पंडालों के बाहर लगाएं No Entry के बोर्ड के साथ बैरिकेड
पूजा पंडालों का दर्शन करने पहोंचे श्रद्धालुओ की संख्या होगी 20 से 25
5 से 10 मीटर की दूरी से श्रद्धालु माँ दुर्गा व पंडालों का कर सकेंगे दर्शन

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता: कोरोना( Corona)को लेकर जहां पूरे देश की स्कूल कॉलेजें हैं बंद तो पूजा पंडाल का आयोजन करने की कैसे और किस तरह दी गई अनुमति यह सवाल उठाने के बाद अब कोलकाता हाईकोर्ट(Calcutta Highcourt) पश्चिम बंगाल में होने वाली दुर्गापूजा (Durgapuja) पंडाल को लेकर अब और सख्त हो गई है ।

DURGAPUJA पर हाईकोर्ट सख्त
कोलकाता में एक पूजा पंडाल में कोरोना थीम पर आयोजित दुर्गा पूजा

अपना आदेश सुनाते हुवे ये कहा है के दुर्गापूजा पंडालों के बाहर नो इंट्री का बोर्ड लगाया जाए। साथ ही पंडालों के बाहर बैरिकेड भी लगाया जाए और पुलिस की संख्या भी बढ़ाई जाए साथ ही दुर्गापूजा पंडाल को देखने आने वाले श्रद्धालुवों को 5 से 10 मीटर की दूरी से ही दर्शन करने दिया जाए और दर्शन के दौरान सोसल डिस्टेंसिंग को धयान में रखते हुवे मात्र 20 से 20 लोगो को ही एक बार मे दुर्गापूजा पंडाल देखने की अनुमति दी जाए वहीं हाई कोर्ट ने सुनवाई में ये भी कहा है के देश मे तेजी से बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुवे जहां स्कूल कॉलेज बंद है ।

वैसे में दुर्गापूजा पंडाल के इतने बड़े आयोजन की अनुमति आखिरकार किसने और कैसे दे दिए हम बतादें के हाई कोर्ट में पहले से ही ममता सरकार द्वारा दुर्गापूजा आयोजन करने वाले क्लबों को 50 हजार रुपए अनुदान राशि देने को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है। सरकार द्वारा दिए गए 50 हजार की अनुदान राशि के बदले उसके खर्च का ब्यौरा मास्क, हेंड सेनिटाइजर जैसी चीजों में खर्च करने की कागजात तैयार करने का आदेश क्लबों को दे दिया है। जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा 50 हजार पाने वाले तमाम क्लब अब मास्क और हेंड सेनिटाइजर जैसी चीजों में खर्च का ब्यौरा जुटाने में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *