ASANSOLNews

Odyssey क्लब में 30 ने किया रक्तदान

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के सृष्टिनगर स्थित Odyssey क्लब में प्राणिक हीलिंग केन्द्र के साथ संयुक्त रूप से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन रक्तदातओं को सम्मानित कर रक्तदान आन्दोलन के प्राण पुरुष प्रबीर धर ने किया। उन्होंने कहा कि उत्सव के साथ रक्तदान भी करें। उत्सव के उमंग और उत्साह में रक्तदान करना न भूलें।इस दौरान सृष्टि नगर के ऑपरेशन हेड विनय चौधरी प्राणिक हीलिंग एचएस कपूर जॉर्ज ओस्टा आदि मौजूद थे। आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने शिविर में रक्त संग्रह किया। यहां कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया।

Odyssey क्लब

Leave a Reply