दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ऑनलाइन उद्यमी पाठशाला
बंगाल मिरर, आसनसोल : दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वावधान में जूम क्लाउड पर ऑनलाइन उद्यमी पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय -व्यवसायिक जोखिम एवं उसका निदान था। इस पाठशाला में बिहार, झारखंड, प बंगाल और उड़ीसा के उधमी शामिल हुए।
वहीं शिक्षक की भूमिका में एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जितेंद्र पासवान थे। इस पाठशाला में डॉक्टर पासवान ने व्यावसायिक जोखिम का अर्थ ,व्यावसायिक जोखिमों की प्रकृति एवं विशेषताएं , व्यवसायिक जोखिमों के कारण ,जोखिमों का निदान, बीमा आवश्यकताओं का मूल्यांकन, बीमा कार्यक्रम का नियोजन , व्यावसायिक जोखिमों के महत्वपूर्ण कारण जैसे -प्राकृतिक कारण, मानवीय कारण, आर्थिक कारण, भौतिक कारण, सरकारी नीति में बदलाव, विविध कारण आदि के बारे में विस्तार से बताया।
इसके साथ ही इंजीनियर मनोज कुमार रजक ने अपना बहुजन ऑनलाइन एप का प्रोमोशन किया। दीपक कुमार पासवान ने गुमियाॅ मोटीवेशन यू ट्यूब चैनल का प्रोमोशन किया ।ऑनलाइन उधमी पाठशाला की अध्यक्षता दिलीप कुमार पासवान उपाध्यक्ष दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ वेस्ट बंगाल ने किया ।समस्त संचालन राहुल रंजन महासचिव मुख्यलय ने किया।मिडिया संचालन सोनी पासवान ने किया।