LatestNationalNewsधर्म-अध्यात्म

मंदिर, पूजा पंडालों में भीड़ न करें : श्री श्री

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: कोरोना संकट के कारण इस बार दुर्गापूजा का आयोजन भी सादगी के साथ हो रहा है लेकिन इस दौरान आशंका है कि भीड़भाड़ होने से कोरोनावायरस रखता है इसके लिए विभिन्न स्तर से लोगों से अपील की जा रही है कि वह घर पर रहकर ही त्यौहार का आनंद लें इसी कड़ी में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर महाराज ने भी देशवासियों से अपील की है ।

उन्होंने वीडियो के माध्यम से संदेश देते हुए कहा कि हर साल आप नवरात्रि पर मंदिरों और आश्रमों जाते थे।  लेकिन इस साल माता आपके घर आ रही हैं, इसलिए बाहर मत जाना, घर पर ही नवरात्रि मनाएँ।  मां आपके पास आ रही है नहीं तो आप चूक जाओगे, माँ को निराश नहीं करना। मंदिर में पूजा पंडाल के सामने भीड़ न करें।

Leave a Reply