पश्चिम बर्दवान प्रेस क्लब का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घोषणा के अनुसार आसनसोल नगर निगम द्वारा रविंद्र भवन परिसर में पश्चिम बर्दवान प्रेस क्लब का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान नगर निगम प्रशासक बोर्ड के चेयरपर्सन जितेंद्र तिवारी पुलिस, आयुक्त सुकेश कुमार जैन, पश्चिम बर्दवान के जिला शासक पूर्णेन्दु कुमार माजी आदि मौजूद थे।



गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापुर में आयोजित प्रशासनिक सभा के दौरान घोषणा की थी । आसनसोल में प्रेस क्लब बनाया जाएगा । इसके लिए पहला वैशाख का दिन निर्धारित किया गया था। लेकिन कोरोना संकट के कारण तब इसका उद्घाटन नहीं हो पाया। दुर्गापूजा के दौरान उद्घाटन किया गया । इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
