ASANSOLKULTI-BARAKARधर्म-अध्यात्म

शिल्पांचल में पूजा पंडालों का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में पूजा पंडालों का उद्घाटन किया गया। आसनसोल के एनएस रोड में पंडाल का उद्घाटन समाजसेविका चैताली तिवारी ने किया। वही बर्नपुर केे विभिन्न पंडालों का उद्घाटन एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने किया। एबीटाइप का पूजा उद्घाटन पूर्व विधायक अमिताभ मुखर्जी समाज सेवी नरेश अग्रवाल अंजना शर्मा आदिि ने किया। आठ नंबर 32 दुर्गा पूजा का उद्घाटन अभिजीत घटक ने किया मौके पर पप्पू सिंह, सितू सिंह, संग्राम सिंह मौजूद थे ।

कुल्टी– लच्छीपुर चबका दुर्बार समिति दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन विधायक उज्जवल चटर्जी के ने किया। इस मौके पर नियामतपुर फाड़ी आइसी पलाश मंडल, महेश्वर मुखर्जी ,मीर हासिम, समाजसेवी चंद्र शेखर कुन्डू, सचिन बालोदिया, छात्र नेता जतिन गुप्ता आदि उपस्थित थे।

वही कुल्टी के झाल बागान में पंडाल का उद्घाटन नगर निगम प्रशासक बोर्ड के चेयर पर्सन जितेंद्र तिवारी ने किया उनके साथ पूर्व पार्षद अभिजीत आचार्य, साधन पाल मौजूद थे।

Leave a Reply