Asansol में विसर्जन के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल
आसनसोल में दुर्गा पूजा के बाद मुस्लिम टीएमसी नेता ने अपनी टीम के साथ नगर निगम और पुलिस प्रशासन के साथ विसर्जन में निभाई पूरी जिम्मेदारी
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल: : Asansol में विसर्जन के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल 9 दिनों तक चले नवरात्र के बाद आखिरकार मां दुर्गा की विदाई का समय आ गया । सोमवार को पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों की तरह ही आसनसोल में भी दुर्गा पूजा के बाद मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इस दौरान आसनसोल शहर से एक अनोखी तस्वीर सामने आई जब विसर्जन की पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ मुस्लिम नेता रबीउल इस्लाम ने थामी।
आसनसोल नगर निगम और पुलिस प्रशासन की ओर से कराए जा रहे इस दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पूरे विसर्जन प्रक्रिया की बागडोर रबीउल इस्लाम ने थाम रखी थी । आसनसोल नगर निगम बोर्ड में मेयर परिषद सदस्य रह चुके रबीउल इस्लाम ने मूर्तियों के आगमन से लेकर विसर्जन तक न केवल पुलिस और नगर निगम अधिकारियों के साथ डटे रहे बल्कि इस पूरी प्रक्रिया को अपनी देखरेख में संपन्न भी कराया ।
इस दौरान मूर्ति विसर्जन स्थल पर नगर निगम की ओर से बार-बार सैनिटाइजेशन का भी काम कराया जा रहा था ताकि किसी में भी कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले।